100 General Knowledge Questions and Answers in Hindi
GK Questions in Hindi
Q.51 निम्नलिखित में कौन सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है?
(A) संस्कृत
(B) फ़ारसी
(C) नेपाली
(D) कश्मीरी
Ans . B
Q.52 निम्नलिखित में संविधान का कौन सा भाग संशोधित नहीं किया जा सकता है?
(A) राज्य के नीति निदेशक सिध्दांत
(B) प्रस्तावना
(C) न्यायिक समीक्षा
(D) मौलिक अधिकार
Ans . C
Q.53 भारतीय संविधान में संशोधन का प्रस्ताव किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) स्पेन
Ans . A
Q.54 राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष
(B) भारत का प्रधानमंत्री
(C) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
(D) नीति आयोग का वाईस चेयरमैन
Ans . C
Q.55 मतदान निगरानी प्रणाली पहली बार किस राज्य में लागू की गई?
(A) मणिपुर
(B) गोवा
(C) त्रिपुरा
(D) असम
Ans . B
Q.56 EVM में अधिकतम कितने प्रत्याशी हो सकते हैं?
(A) 16
(B) 32
(C) 38
(D) 64
Ans . D
Q.57 निम्नलिखित में से कौन सा संविधान संशोधन विधेयक नागरिकों को सहकारी समितियों का गठन करने का मौलिक अधिकार प्रदान करता है?
(A) 110
(B) 111
(C) 112
(D) 113
Ans . B
Q.58 AFSPA पहली बार कहाँ लगाया गया?
(A) मणिपुर
(B) पूर्वोत्तर राज्यों
(C) पंजाब
(D) जम्मू कश्मीर
Ans . B
Q.59 संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ हैं?
(A) 17
(B) 19
(C) 21
(D) 22
Ans . D
Q.60 वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया ?
(A) 121 वां
(B) 122 वां
(C) 123 वां
(D) 124 वां
Ans . A
If you have any problem or doubt regarding 100 Easy General Knowledge Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for General Knowledge Questions in Hindi, Visit the next page.