Q.31 रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
(A) फ्रीआन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन
(D) नाइट्रोजन
Q.32 इलेक्ट्रान के खोजकर्त्ता हैं-
(A) जे.जे.थॉमसन
(B) डारविन
(C) जे.थॉमस
(D) कलामआजाद
Q.33 असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) आत्मारामशर्मा
(B) मोहनप्रकाशशर्मा
(C) राधेशयामशर्मा
(D) मोतीलाल
Q.34 रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीयगान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
(A) बांग्लादेश
(B) चाइना
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
Q.35 हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
(A) नाइक्रोम
(B) सोनेके
(C) चांदीके
(D) तांबेके
Q.36 लोहे पर जंग लगने से उसका भार–
(A) बढ़ताहै
(B) अत्यधिकबढ़ताहैं
(C) कमहोजाताहैं
(D) ज्यादाहल्काहोजाताहैं
Q.37 विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप‘माजुली’असम के किस जिले में स्थित है?
(A) पातालपूरी
(B) दार्जलिंग
(C) मुनावारी
(D) शिवासागर
Q.38 ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है?
(A) स्टीलमें
(B) लोटेमें
(C) जस्तेमें
(D) पीतलमें
Q.39 किसे‘ भविष्य की धातु कहा जाता है.
(A) टाइटेनियम
(B) लीड
(C) मरक्युरी
(D) प्लेटिनम
Q.40 कौनसा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?
(A) सल्फर
(B) सोडियम
(C) हीलियम
(D) बेरेलियम
Get the Examsbook Prep App Today