Q.81 असम के कौन से व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति रह चुके है?
(A) फखरुद्दीनअलीअहमद
(B) नवाबअली
(C) फारुकअहमद
(D) अलीबाबा
Q.82 पुस्तक‘वार एन्डपीस’लेखक है?
(A) लियोटॉलस्टाय
(B) हिलेरी
(C) हॉकिन्सकुक
(D) डोल्फिन
Q.83 मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्यन्यायाधीश
(D) राज्यपाल
Q.84 ‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
(A) प्रदीप
(B) राजेश
(C) गुलजार
(D) शंकर-जयकिशन
Q.85 वायु का दबाव किसके कारण होता है?
(A)घनत्व
(B) दाब
(C) वजन
(D) गति
Q.86 चंडीगढ़ का रॉक गार्डन (शैलउद्यान) किसने बनाया था?
(A)नेकचंद्र
(B) बाबर
(C) खिलजी
(D) राममोहनरॉय
Q.87 जम्मू किस नदी के किनारे स्थित है–
(A) तवी
(B) बनास
(C) रावी
(D) यमुना
Q.88 कौनसा शहर अफगानिस्तान की राजधानी है?
(A)काबुल
(B) इस्लामाबाद
(C) कंधार
(D) सिंध
Q.89 कौनसा शहर जापान की राजधानी है?
(A) टोकियो
(B) दिल्ली
(C) रूस
(D) बीजिंग
Q.90 किस देश में सूची स्तम्भ (पिरामिड) पाये गए हैं
(A) मिश्र
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) रूस
Get the Examsbook Prep App Today