Uses of "Helping Verbs" for General English
9.Use of Would: इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग विनम्र निवेदन (Polite Request) करने के लिए किया जाता है | विनम्र निवेदन (Polite Request) के अर्थ में हम‘Will’ सहायक क्रिया (Helping Verb) के स्थान पर ‘Would’ सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग करते है | इसके अतिरिक्त अगर दो वाक्यों (Sentences) में पहला वाक्य (Sentence) भूत काल (Past Tense) में हो तो दूसरे वाक्य (Sentence) में ‘Will’ सहायक क्रिया (Helping Verb) के स्थान पर “Would” सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग होता है |
Examples:
1.Would you help in my trouble?
क्या आप मेरी परेशानी में मेरी मदद करेगें ?
2.He would give to you his books of English next week.
वह तुम्हें तुम्हारी अंग्रेजी की किताब अगले सप्ताह देगा |
3.I knew he would not get that job.
मैं जानता था की उसे यह नौकरी नहीं मिलेगी |
4.I thought he would never come.
मैं सोचता था की वह कभी नहीं आएगा |
5.You wouldn’t believe this but it is true.
तुम इस पर विशवास नहीं करोगे लेकिन यह सच है |
10.Use of ‘Be going to’: इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग निकट भविष्य में होने वाले ‘कार्य की संभावना’ (Possibility of Work) को व्यक्त करने के लिए किया जाता है अर्थात ‘करने जा रहा होगा या कर रहा होगा’ के अर्थ में हम ‘be going to’ सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग करते है | वाक्य (Sentence) बनाते समय हम‘be’ को हटा देते है क्योकिं ‘be’ Tense में प्रयुक्त होने वाली सहायक क्रिया (Helping Verb) को व्यक्त करता है | ‘Be’ का प्रयोग ‘is, are, am, was, were etc.’ सहायक क्रिया (Helping Verb) के रूप में किया जाता है |
Examples:
1.She is going to give water to the plants.
वह पेड़ों को पानी दे रही होगी |
2.My mother is going to cook food for me at the home.
मेरी माताजी घर पर मेरे लिये खाना पका रही होगी |
3.I am going to post a letter.
मैं पत्र डालने जा रहा हूँ |
4.They are going to erect a statue here.
वे यहाँ पुतला लगाने जा रहे है |
5.She is going to have a baby in the next month.
उसे अगले महीने बच्चा होने वाला है |
11.Use of Ought to: इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का अर्थ होता है “सकना” या ‘चाहिये’ | अर्थात जब किसी काम को करना ज्यादा ‘जरुरी हो या अनिवार्य’ (Compulsory) हो तो ऐसी दशा (Condition) में हम ‘Ought to’ सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग करते है |
Examples:
1.You ought to care to your parents.
तुम्हें अपने माता पिता का ध्यान रखना चाहिये |
2.He ought to write a letter to his friend.
उसे अपने मित्र को पत्र लिखना चाहिये |
3.You ought to consult a Doctor.
तुम्हें एक डॉक्टर के साथ राय करनी चाहिये |
4.She ought to discuss with her parents on this matter.
उसे इस मामलें में अपने माता पिता के साथ बहस करनी चाहिये |
5.You ought to study of English daily.
तुम्हें रोजाना अंग्रेजी का अध्ययन करना चाहिये |
12.Use of Have to/Has to: इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का उपयोग “जब किसी कार्य को करना ही है अर्थात करना जरुरी है” के अर्थ में किया जाता है | इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग वर्तमान काल (Present Tense) में किया जाता है | इस सहायक क्रिया (Helping Verb) के साथ Verb की 1st form का प्रयोग किया जाता है | यानि यह सहायक क्रिया (Helping Verb) कार्य की अनिवार्यता (Compulsion) को दर्शाती है |
Examples:
1.You have to clear your dues today.
तुम्हें आज अपनी बकाया राशि जमा ही करानी है |
2.I have to go to market with Rahul.
मुझें आज राहुल के साथ बाजार जाना ही है |
3.She has to cook food for the guest at this time.
उसे इस समय मेहमानों के लिए भोजन पकाना ही है |
4.We have to leave today.
हमने आज निकलना ही है |
5.He has to finish his work within one week.
उसे एक सप्ताह में अपना काम पूरा करना ही है |
13.Use of Had to: इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग “जब किसी कार्य को करना ही था या करना जरुरी था” के अर्थ में किया जाता है | इस सहायक क्रिया(Helping Verb) का प्रयोग भूतकाल (Past Tense) में किया जाता है | इस सहायक क्रिया (Helping Verb) के साथ Verb की 1st form का प्रयोग किया जाता है | यानि यह सहायक क्रिया (Helping Verb) भूतकाल (Past Tense) में अनिवार्यता (Compulsion) को दर्शाती है |
Examples:
1.We had to meet him yesterday.
हमें कल उससे मिलना ही था |
2.He had to finish his work within one week.
उसे अपना कार्य एक सप्ताह में पूरा करना था |
3.She had to consult with a Doctor about this problem.
उसे इस समस्या के बारें में एक डॉक्टर के साथ विचार विमर्श करना ही था |
4.You had to clear your dues yesterday.
तुम्हें कल अपनी बकाया राशि जमा करानी ही थी |
5.I had to go to market with Rahul yesterday.
मुझें कल राहुल के साथ बाजार जाना ही था |
14.Use of Will have to: इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग “जब किसी कार्य को करना होगा, या करना जरुरी होगा” के अर्थ में किया जाता है | इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग भविष्य काल (Future Tense) में किया जाता है | इस सहायक क्रिया (Helping Verb) के साथ Verb की 1st form का प्रयोग किया जाता है | यानी यह सहायक क्रिया (Helping Verb) भविष्य काल (Future Tense) में अनिवार्यता (Compulsion) को दर्शाती है |
Examples:
1.I will have to go to market with Neha tomorrow.
मुझे कल नेहा के साथ बाजार जाना हो होगा |
2.You will have to clear your dues tomorrow.
तुम्हें कल तुम्हारी बकाया राशि जमा करानी ही होगी |
3.He will have to finish his work within one week.
उसे अपना कार्य एक सप्ताह में पूरा करना ही होगा |
4.You will have to come to attend my marriage party.
तुम्हें मेरी शादी में शामिल होने के लिए आना ही होगा |
5.We will have to meet him tomorrow.
हमें कल उससे मिलने जाना ही होगा |
15.Use of Dare to: इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग “साहस या हिम्मत” दर्शाने के अर्थ में किया जाता है | अर्थात जब हम किसी को ‘डराये या धमकाये’ यानी कहा जाये की “तुम्हारी यह करने की हिम्मत कैसे हुई या तुम्हारे अन्दर यह कार्य करने का साहस नहीं है’ इस अर्थ में हम ‘Dare to’ सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग करते है | प्रशनवाचक वाक्यों (Interrogative Sentence) में ‘How’ के साथ केवल‘Dare’ सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग किया जाता है |
Examples:
1.I dare not take such a step.
मुझमें ऐसा कदम उठाने की हिम्मत नहीं है |
2.How dare you to touch me?
तुम्हारी मुझें छूने की हिम्मत कैसे हुई?
3.He dare not go there alone.
उसकी वहां अकेले जाने की हिम्मत नहीं है |
4.He dare not ask me.
उसमें मुझसे पूछने की हिम्मत नहीं है |
5.She dare not tell me anything.
उसमें मुझे कुछ बताने की हिम्मत नहीं है |
16.Use of Need: इस सहायक क्रिया (Helping Verb) का प्रयोग ‘आवश्यकता है’ के अर्थ में किया जाता है | नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences) में इस सहायक क्रिया (Helping Verb) के साथ हम ‘not’ का प्रयोग करते है जिसका अर्थ होता है “आवश्यकता नहीं है” इस सहायक क्रिया (Helping Verb) के साथ Verb की 1st form का प्रयोग किया जाता है |
Examples:
1.You need not worry about me.
तुम्हें मेरे बारें में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है |
2.You need not enjoy at this time.
तुम्हें इस समय ख़ुशी मनाने की आवश्यकता नहीं है |
3.You need not go there.
तुम्हे वहां जाने की आवश्यकता नहीं है |
4.You need not change the dress.
तुम्हें ड्रेस बदलने की आवश्यकता नहीं है |
5.You need not pluck the flowers from flowerbeds.
तुम्हें फूलों की क्यारियों से फूल तोड़ने की आवश्यकता नहीं है |