SSC (CGL) EXAM 2017-2018
SSC CGL 2017 Exam (संयुक्त स्नातक परीक्षा-2017)
लम्बें समय से एसएससी (SSC) की वैकेंसी का इन्तजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी यह हैं की कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तर-2017 परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं | इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को चार चरणों में परीक्षा देनी होगी | एसएससी द्वारा 3805 पदों की लिए भर्ती निकाली गई हैं |आवेंदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 16 जून शाम 5 बजे तक हैं |
पदों की संख्या: 3805
अंतिम तिथि: 16 जून 2017
योग्यता: जो उम्मीदवार 01 अगस्त 2017 से पहले स्नातक होगा वो इस भर्ती की लिए योग्य माना जायेगा |
कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार यह परीक्षा चार चरणों में आयोजित होगीं | प्रथम एंव द्वितीय चरण की परीक्षा ऑनलाइन होगी | तीसरे चरण की परीक्षा पेन पेपर मोड़ पर आयोजित होती | इस परीक्षा में वर्णात्मक प्रश्न पूछे जायेगें | इसी प्रकार अंतिम चरण की परीक्षा में टाइपिंग और स्किल टेस्ट आयोजित होगा |
परीक्षा तिथि: पहले स्तर की परीक्षा 1 अगस्त से 20 अगस्त की बीच में आयोजित होगी | परीक्षा तीन पारियों में आयोजित होगी | (संभावित तिथि)
दुसरे स्तर की परीक्षा 10 और 11 नवम्बर 2017 को आयोजित होगी |
तीसरे स्तर की परीक्षा 21 जनवरी 2018 को आयोजित होगी |
चतुर्थ चरण की परीक्षा फरवरी 2018 में संभावित हैं |
प्रथम चरण और दूसरा चरण (First and Second Level)
इस चरण में 200 अंको के 100 सवाल पूछें जायेंगे | परीक्षा एक से 20 अगस्त तक संभावित हैं | इसमें कुल 100 प्रशन होगें | इस प्रशनो को हम करने की लिए आपकों 60 मिनट का वक्त मिलेगा | रीजनिंग, मैथ्स, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी से 25-25 सवाल 50 अंक के होंगे |
दूसरा चरण (मुख्य परीक्षा) में English का पेपर 200 अंको का होगा और Maths का पेपर भी 200 अंको का होगा | English Paper में 200 Question पूछे जायेंगे | Maths के पेपर में 100 सवाल पूछें जायेगें |
सामान्य ज्ञान: इस भाग में 50 अंको के 25 सवाल आयेंगे | प्रत्येक प्रश्न को सही करने पर 2 अंक मिलेंगे | गलत करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी | इस भाग में ज्यादा सवाल सामान्य ज्ञान से पूछे जाते हैं इसीलिए आपकों जीव विज्ञान और प्राणी विज्ञान पर ज्यादा जोर देने की जरूरत नहीं हैं |
सामान्य ज्ञान की विषय सूची (Syllabus of General Knowledge)
1. छह महीनो की समसामयिक घटनाओं से सम्बंधित प्रश्न
2. ‘भारत व विश्व का भूगोल’ से सम्बंधित प्रश्न
3. भारतीय इतिहास,अर्थव्यवस्था और राजनीति विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न
4. खेलकूद के बारें में प्रश्न
रीजनिंग: 50 अंको के 25 सवाल इस भाग में पूछें जायेगें | पिछले साल के पेपर के आधार पर इस विषय की तैयारी कर सकते हैं |
गणित (Maths): यह सबसे अधिक स्कोरिंग विषय हैं | आपकी शौर्टकट और फौर्मुलों (Shortcut and Formulas) पर पकड़ होनी चाहिये |
विषय सूची
1.संख्या पद्वति
2.लाभ-हानि
3.सरलीकरण
4.ब्याज
5.प्रतिशतता
6.त्रिकोंमिति
7.ज्यामिति
8.साझेदारी
9.समय और कार्य
10.समय और दूरी
11.वर्गमूल
12.घनमूल
13.औसत
14.पाई चार्ट
15. बीज गणित
16. अनुपात समानुपात
17. क्षेत्रफल और परिमाप
English Subject: इस विषय में 25 सवाल पूछें जायेंगें |
Syllabus
1.Correction in Sentence
2.Sentence arrangement
3.One Word
4.Fill in the blanks.
5.Anyonyms
6.Synonyms
7.Unseen passage
8.Tense
9.Modal
10. Direct Indirect
11. Active Passive Voice
12. Preposition
तीसरा चरण (Third Level)
जो उम्मीदवार प्रथम और दुसरे स्तर की परीक्षा को मिलाकर कट ऑफ (Cut Off) प्राप्त कर लेगें उन्हें इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा | इस परीक्षा में 100 अंको का पेन पेपर मोड़ पर आधारित पेपर होगा | जिसे करने के लिए आपकों 1 घंटे (60 मिनट) का समय मिलेगा | इस पेपर के अंक फाइनल की मेरिट में जोड़े जाते हैं | इस परीक्षा को पास करने की लिए आपकों 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं |
विषय सूची
1.निबन्ध
2.पत्र लेखन
3.संक्षिप्तीकरण
4.सामाजिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न
अंतिम चरण (Fourth Level)
जो उम्मीदवार पिछले तीनों स्तर की मिलाकर कट ऑफ प्राप्त कर लेगें उनको Typing and Skill Test के लिए योग्य होगें |
विषय सूची
1.Tying 2000 keywords in 15 minutes
2. Question about Excel Sheet
3. Question about Power Point
4. Skill Test