5 265 064c23049bd3d25480680868e
निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें :
कोई खंडित, कोई कुंठित,
कृष बाहु, पसलियां रेखांकित,
टहनी से टांगे, बढ़ा पेट,
टेढ़े मेढ़े, विकलांग घृणित!
विज्ञान चिकित्सा से वंचित,
ये नहीं धात्रियों से रक्षित,
ज्यों स्वास्थ्य सेज हो, ये सुख से,
लौटते धूल में चिर परिचित!
पशुओं सी भीत मुक्त चितवन,
प्राकृतिक स्फूर्ति से प्रेरित मन,
तृण तरुओं से उग-बढ़, झर-गिर,
ये ढोते जीवन क्रम के क्षण!
कुल मान ना करना इन्हें वहन,
चेतना ज्ञान से नहीं गहन,
जगजीवन धारा में बहते ये मूर्ख पंगु बालू के कण!
उपरोक्त काव्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर लिखिए-
Q:
वे बच्चों की शारीरिक व मानसिक दशा से संतुष्ट प्रतीत होते हैं।
- 1
वे बच्चों की दशा के विषय में व्यंग्य कर मनोरंजन करना चाह रहे हैं।
false
- 2
वह बच्चों की दशा की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।
true
- 3
वह तटस्थ रहकर बच्चों की शारीरिक व मानसिक दशा का वर्णन कर रहे हैं।
false
- 4
वे बच्चों की शारीरिक व मानसिक दशा से संतुष्ट प्रतीत होते हैं।
false
kee-shaareerik-va-maanasik-dasha-se-santusht-prateet-hote-hainSingleChoice64c23049bd3d25480680868e4- Show AnswerHide Answer
- Workspace
Answer : 2. "वह बच्चों की दशा की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।"
Report Error
kee-shaareerik-va-maanasik-dasha-se-santusht-prateet-hote-hain
Error Reported Successfully